जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री ने किया ध्वजारोहण व ली मार्च पास्ट की सलामी
देश को विकसित बनाने की प्रधानमंत्री की संकल्पना में हर व्यक्ति की भागीदारी अहम-मंत्री
प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौर द्वारा राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया गया। समारोह में मार्च पास्ट, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सामान्य व्यक्ति के सुझाव अतिमहत्वपूर्ण है-मंत्री
राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री ने अपने उद्बोधन में समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में राजस्थान के भविष्य की परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार दोहरी गति से कार्य करेगी। उन्हांेने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार अपना काम व्यवस्थित तरीके से करेगी लेकिन प्रधानमंत्री के भारत को अमृतकाल में विकसित बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा का संदर्भ देते हुए कहा कि सरकार ने हर वंचित पात्र को योजनाओं के दायरे में लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह जिले की समस्याएं दूर करेंगे व आधारभूत आवश्यकताआंे जैसे पेयजल, सिंचाई, बिजली व अन्य सुविधाआंे की पूर्ति का काम वह प्राथमिकता से करेगे।
उन्होंने जल जीवन मिशन, सुर्योदय योजना व अन्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी वंचित पात्र योजनाआंे का लाभ लेवे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्या सब जगह है लेकिन उसका समाधान टेबल पर बैठकर नितिगत निर्णय व सभी के सक्रिय सहयोग के माध्यम से ही संभव है।
समारोह में नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर वोरा, रेखा वोरा व नीलम कटलाना द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
इस अवसर पर सेन्टपॉल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान, माही गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन, एपीसी, शालोम, राबाउमावि., आदर्श सरस्वती विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य व उप्रावि के छात्राआंे द्वारा पीटी प्रदर्शन, लक्ष्य इन्टनेशनल स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय, सर्वोदय किड्स कॉन्वेंट के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिले के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर बेहद आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिस पर उपस्थित जनसमूह ने कर्तल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट में राउमावि प्रतापगढ़ प्रथम स्थान, स्काउट ट्रुप द्वितीय स्थान व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय पालीवाल गली तृतीय स्थान पर रहे।
झांकियों द्वारा हुआ विभागीय कार्यो का प्रदर्शन
समारोह में विभिन्न विभागांे ने झांकियों के माध्यम से अपने कार्यो व गतिविधियों का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर आईटीआई, द्वितीय स्थान पर उपवन संरक्षक व तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी रही। कार्यक्रम में वन एवं पर्यटन आज की आवश्यकता की थीम पर उपवन संरक्षक, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की थीम पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय पोषण योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग, मृदा स्वास्थ्य एवं जैविक कृषि की थीम पर कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की थीम पर पंचायत समिति, कौशल भारत कुशल भारत की थीम पर आईटीआई व विभिन्न योजनाआंे पर टीएडी, राजीविका व शिक्षा विभाग की झांकियों की प्रस्तुतियां दी गई।
समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया व जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में समारोह में लोकेंद्र सिंह पालीवाल पुस्तकालयाध्यक्ष, श्री रोकडिया बालाजी सेवा संस्था स्वयंसेवी संस्थान, हरिसिंह सउनि. कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जितेंद्र सिंह हैड कानि.थाना धोलापानी, सांवरमल हैड कानि. थाना रठांजना, मुकेश कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, प्रकाश कानि. थाना प्रतापगढ़, महावीर कानि. साइबर सेल, हेल्प देम सेवा संस्थान रंभावली स्वयंसेवी संस्थान, दीपक प्रजापत युवा टीम अरनोद, सुरेंद्र कुमार सुमन कवि, सोहनलाल भील वनपाल को सम्मानित किया गया।
इसी तरह से राजेंद्र मीणा सीएचओ उप. स्वास्थ्य केंद्र पाल, भूमिका डोडियार एएनएम पीपलखूंट, नारायण लाल मीणा सहायक निरीक्षक, राजकुमार गर्ग सहायक लेखा अधिकारी, मांगी जैन महिला पर्यवेक्षक, मंगल मेहता, राजेश कुमार त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जाकिर हुसैन वरिष्ठ सहायक, दीपक कुमार शर्मा एनएफई, अरुणवृत सिंह जिला रोलआउट मैनेजर, भारत सिंह सिसोदिया सुरक्षा गार्ड, जितेंद्र कुमार जोशी वरिष्ठ विधि अधिकारी, रिपुदमन चौधरी जिला समन्वयक ई-गर्वनेन्स, पारस मीणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, डॉक्टर बृजभूषण शर्मा आयुर्वेद चिकित्सक, अनिल कुमार टेलर व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, पवन रायकवाल व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहागपुरा, शोभाग सिंह हाडा अध्यापक लेवल प्रथम राउप्रावि. बनेडिया, शालिनी व्यास कार्यक्रम अधिकारी एडीपीसी प्रतापगढ़, राधेश्याम मीणा वरिष्ठ सहायक, गोकुल सिंह खानावत वरिष्ठ अध्यापक, नरेश कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक, प्रफुल्ल सोनी सहायक प्रोग्रामर, कन्हैयालाल मीणा कनिष्ठ सहायक, कृपा निधि त्रिवेदी प्रधानाचार्य डाईट, राहुल सोनी थेवा आर्टिस्ट, संदीप टेलर कनिष्ठ सहायक, हरिओम सफाई कर्मचारी, संगीता बाई सफाई कर्मचारी, निधि बोबडा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम, डॉ. नितेश मीना समन्वयक आयुष्मान भारत, कुलदीप नर्सिंग ऑफिसर पीपलखूंट, जीवराम मीणा चौकीदार रेंज प्रतापगढ़, मनीष टेलर वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला कलक्टर व विक्रम जैन सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया।
इसी तरह से अंबे माता स्वयं सहायता समूह कल्याणपुरा, गोमा बाई नेत्रालय नीमच, साइट सेवर संस्था जयपुर, बालूराम आंजना व्यवस्थापक शोली हनुमान मंदिर, योगेश शर्मा पुजारी गौतमेश्वर महादेव मंदिर, सुरेश कानि. जिला विशेष शाखा, प्रभुलाल कानि. थाना प्रतापगढ़, शंभूपुरी गोस्वामी सहायक कर्मचारी, खुशबू मीणा कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया व उदयलाल चौधरी जिला सलाहकार वनधन सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।