जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आमजन के कार्यों के त्वरित गति और पारदर्शी तरीके से निष्पादन के दिये निर्देश
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने दैनिक जनसुनवाई, संपर्क पोर्टल, आवश्यक रजिस्टरों के संधारण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही ई-फाइल सिस्टम से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि रिकॉर्ड का संधारण व्यवस्थित रूप से हो सके एवं पत्रावली की ट्रेकिंग की जा सके। उन्होंने विभागवार जनसुनवाई के प्रकरण के बारे में चर्चा भी की। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सुचारू रूप से आपूर्ति, ई-फाइलिंग प्रणाली क्रियान्वयन, विभिन्न बैठकों में दिए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने बिजली विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए भी कहा। जिला कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं जैसे चिकित्सा, पेयजल, बिजली आदि की आपूर्ति के लिए संबन्धित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।