त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक थाना सिंगोली पर सम्पन्न।
सार्वजनिक जगह पर लगे पंडालों में कैमरे लगवाने व दो व्यक्तियों को ठहरने के निर्देश दिये
सिंगोली। थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार जिसमे प्रमुख रूप से नवरात्रि दशहरा, दीपावली को लेकर थाना प्रभारी बीएल भाबर ने शनिवार शाम सात बजे सिंगोली सहित ग्रामीण क्षेत्र के गरबा आयोजको की बैठक बुलाई।
बैठक में आगामी तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर दुर्गा पांडाल लगाकर गरबा आयोजित करने वाले आयोजकों एवं सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने आयोजकों से दुर्गा स्थापना, पूजा समय, गरबा महोत्सव एवं माताजी विसर्जन का समय और रूट संबंधी जानकारी ली। आयोजको को रात्रि में सार्वजनिक जगह पर लगे पंडालों में कैमरे लगवाने व दो व्यक्तियों को ठहरने के निर्देश दिये।
त्यौहार पर सभी आयोजन शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के निर्देश दिये। माताजी स्थापना और गरबा की अनुमति लेने हेतु आवेदन के साथ आयोजक समिती सदस्यों की सूची मय मोबाइल व आधार नंबर के उपलब्ध करवाने के निर्देश भी बैठक मे दिये।
बैठक में थाना प्रभारी बीएल भाभर, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, नगर परिषद से राहुल शर्मा, अंजुमन सदर रईस खान, दिनेश जोशी, पार्षद सुनील सोनी सहित नगर परिषद व विद्युत विभाग के कर्मचारी ओर ग्रामीण क्षेत्र के आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।