धूमधाम से मनाया कांठल कला एवं संस्कृति महोत्सव
प्रतापगढ़। जिला प्रशासन प्रतापगढ़, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग प्रतापगढ़ और पर्यटक स्वागत केन्द्र चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कांठल कला एवं संस्कृति महोत्सव प्रतापगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह महोत्सव प्रतापगढ़ जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रकट करने और जन-जन तक इसे पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने अधिकारियों को जिम्मेदारी आवंटित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए है।
रैली और सांस्कृतिक संध्या – 25 जनवरी को
महोत्सव का द्वितीय दिवस 25 जनवरी, शनिवार को एक भव्य रैली से शुरू होगा, जो किला परिसर से कृषि उपज मंडी प्रांगण तक प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सांस्कृतिक संध्या और समापन समारोह शाम 6 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जो महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।