प्रतापगढ़

दुष्कर्म के मामले में 01 वर्ष से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी थाना देवगढ श्री मिश्रीलाल चौहान उ0नि मय टीम द्वारा दिनांक 02.02.2025 को करीब 01 साल से फरार अभियुक्त प्रकाश पिता रूपा मीणा उम्र 30 साल निवासी माण्डकला थाना देवगढ जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया ।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी द्वारा पेश शुदा इस्तगासा जरिये डाक इस आशय का प्राप्त हुआ कि दिनांक 10.01.2024 को मै व मेरी पत्नी जगंल मे लकडीया लाने गये थे। मेरी लडकी घर पर अंकेली थी कि प्रकाश पिता रूपा मीणा निवासी माण्डकला वाला घर पर आया और यह कहा कि में अहमदाबाद जा रहा हु और तेरे भाई का फोन आया था। तेरे भाई ने मुझे कहा कि तु मेरी बहन को अहमदाबाद लेकर आ जाना यहा पर मजदुरी दोनो भाई बहन करेंगे। प्रकाश ने कहा कि में मोटरसाईकिल से अहमदाबाद जा रहा हु। तु भी साथ चल तेरे पैसे नही लगेगे। आरोपी प्रकाश मीणा मेरी लडकी को बहला फुसला कर ले गया व उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया वगैरा इस्तगासा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त प्रकरण में अभियुक्त प्रकाश पिता रूपा की मीणा की तलाश की गई मगर अभियुक्त वक्त घटना से लगातार अपनी सकुनत से रूहपोश हो पुलिस से अपनी उपस्थिती छुपाता रहा। अभियुक्त की रिश्तेदारियो आस पास गांव सब जगह तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चला । थानाधिकारी थाना देवगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशशुनसार पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रकाश मीणा का अहमदाबाद मे मजदुरी करना ज्ञात आया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रकाश मीणा की तलाश हेतु अहमदाबाद पहुँच विभिन्न स्थानो पर मजदुरो के साथ रहकर सुचना एकत्रित की अभियुक्त प्रकाश पिता रूपा मीणा निवासी माण्डकला थाना देवगढ को अहमदाबाद से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त 01. प्रकाश पिता रूपा मीणा उम्र 30 साल निवासी माण्डकला थाना देवगढ जिला प्रतापगढ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button