देवल्दी-नौगांवा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं वाछिंत अपराधियों के विरूद्व धरपकड़ के लिए अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश

देवल्दी-नौगांवा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं वाछिंत अपराधियों के विरूद्व धरपकड़ के लिए अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, मादक पदार्थ तस्कर एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत् थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना अरनोद पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा थाना अरनोद सर्कल के देवल्दी, नौगांवा तथा आसपास के क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी शोएब पिता वकील खा निवासी देवल्दी, दशरथ पिता कारू मीणा निवासी नौगांवा आसीफ उर्फ सलमान पिता जफर खा मुसलमान निवासी नौगांवा याकुब पिता फकीरगुल, जमशेद पिता फकीरगुल और साहील पिता जफर खा निवासी देवल्दी, भय्यु उर्फ इकबाल पिता इब्राहीम मुसलमान निवासी घोडाघट्टा देवल्दी और नदीम खां, शेरदील उर्फ ददु पिता रउफ उर्फ भय्युलाल पठान निवासी नौगांवा की गिरफ्तारी के लिये फॉर्म हाउस, मकान, खेतों तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जाकर सघन तलाशी ली गयी। दौरान तलाशी के वांछित अपनी सकुनत पर नहीं मिले। सभी वांछितों के परिजनों को आरोपियों को पेश करने हेतु पाबंद कराया गया। वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए दबिश की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। घोडा घट्टा, रीछा पडुनी मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गयी।