ड्यूटी चार्ज दिए बिना कोई भी चिकित्सा कर्मी नहीं छोड़ सकेगा मुख्यालय : लापरवाही पर एक चिकित्सक पर कार्यवाही
प्रतिदिन स्टाफ की सूचना अस्पताल के सार्वजनिक बोर्ड पर प्रदर्शित करना अनिवार्य
प्रतापगढ। मीटिंग ट्रेनिंग और छुट्टी की आड़ लेकर अस्पताल में अपने कार्य का चार्ज दिए बिना अब कोई भी चिकित्सा कर्मी या स्टाफ अपना कार्य स्थल को नहीं छोड़ सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थड़ा पर इसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर एक चिकित्सक पर गाज गिरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा के निर्देश पर प्रतापगढ बीसीएमओ ने सीएचसी के चिकित्सक को उनके कार्य स्थल से हटा कर जांच बैठा दिया है। इसी के साथ अन्य स्टॉफ को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। मामला सीएससी थड़ा से जुड़ा है। जहां पर रात में आपात स्थिति में एक मरीज़ को डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा अटेंड नहीं करने की शिकायत हुई। जिसके बाद विभाग ने सख्त एक्शन लेकर पूरे प्रकरण पर जांच बैठते हुए चिकित्सक को हटा दिया और ड्यूटी पर नियुक्त अन्य स्टॉफ को स्पष्टीकरण देने के लिए पाबंद किया है।
सीएमएचओ डॉक्टर जीवराज मीणा ने बताया कि आपात स्थिति में किसी भी मरीज को अटेंड नहीं करना सीएससी पर नियुक्त स्टाफ का गैर जिम्मेदार आना रवैया है इस पूरे प्रकरण में बाद सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आगामी समय में छुट्टी, मीटिंग अथवा ट्रेनिंग के नाम पर स्टाफ या चिकित्सा अधिकारी अपने स्थान पर दूसरे की जिम्मेदारी तय किए बिना अपना जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। इसी के साथ उन्होंने अस्पतालों में रोस्टर प्रणाली के अनुसार ड्यूटी पर नियुक्त चिकित्सकों और स्टॉफ की सूचना भी अस्पताल के सार्वजनिक बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ मीणा ने बताया कि सीएससी थोड़ा पर 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं दी जाती है, कोई भी मरीज आपात स्थिति में सीएससी से बिना उपचार के नहीं जाए इसके लिए समुचित स्टाफ के प्रबंध के साथ ही प्रतिदिन ड्यूटी पर कार्यरत स्टॉप की सूचना अनिवार्य रूप से उनके कार्यालय को दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा यदि किसी परिस्थिति में कोई स्टाफ छुट्टी जाता है तो उसकी संपूर्ण सूचना एवं उसके स्थान पर कार्य करने वाले अन्य चिकित्सक या स्टाफ का नाम सुझाए बिना वह किसी भी हाल में ड्यूटी को नहीं छोड़ेगा, इसके बावजूद भी भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित चिकित्सा कार्मिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएचसी थड़ा प्रकरण में जांच करवाई जा रही है और व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
डॉ जीवराज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़।