विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर कोज्या में दिनांक 24 फरवरी शनिवार को ।
सिंगोली।वी-केयर सोशल ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में जैन दिवाकर लाभ मुनि चिकित्सालय मंदसौर के अनुभवी डॉक्टर द्वारा आंखो की जांच, दवाई व मोतियाबिंद के आपरेशन निशुल्क किए जायेंगे।
साथ ही भैरुलाल जी CHO (कोज्या) द्वारा सर्दी, जुकाम, बुखार, सर दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द आदि का इलाज किया जाएगा ।
रामपाल जी वर्मा द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों से सभी रोगों का उपचार किया जाएगा।
आयोजन समिति वी-केयर सोशल ग्रुप, सिंगोली के सदस्य नमन गांधी, अनुराग कछाला, रवि जैन, अंकित गांधी, चेतन पितलिया, दीपक जैन, निखिल लसोड़ ने बताया की कार्यक्रम शासकीय मिडिल स्कुल कोज्या (म. प्र.) में दिनांक 24-फरवरी-2024 शनिवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
शिविर में आने वाले महानुभाव से निवेदन है की वह अपनी बीमारी की पूर्व जांचे रिपोर्ट, दवाइयों की पर्ची, आधार कार्ड साथ लेकर आवे ।