नर्सिंग अधिकारी धारा सिंह मीणा के निलंबन को लेकर मीडिया कर्मियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले के बारावरदा सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र में प्रसूता से ₹1500 लेकर नर्सिंग कर्मी द्वारा प्रसव कराने की खबर प्रशासन के बाद जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए नर्सिंग कर्मी दारा सिंह मीणा को एपीओ किए जाने के बाद नर्सिंग अधिकारी द्वारा पीड़ित पर दबाव बनाकर बयान बदलने एवं मीडिया कर्मियों के खिलाफ बयान देकर मीडिया कर्मियों को झूठे आरोप में फसाने को लेकर साथ ही वायरल ऑडियो में नर्सिंग कर्मी अपने आप को डॉक्टर बात कर बारावरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक गांव विशेष का उपचार नहीं करने के वायरल ऑडियो धमकाने को लेकर मीडिया कर्मियों की प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि सामचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक एवं सोश्यल मिडिया के माध्यम से प्रसुता के प्रसव के दौरान नर्सिंग कर्मी धारा सिंह मीणा द्वारा रूपये लेने के आरोप में पीडित द्वारा जिला कलक्टर के नाम मुख्य एवं स्वास्थ अधिकारी को ज्ञापन सोंपा गया ज्ञापन के आधार पर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही के बाद नर्सिंग कर्मी धारा सिंह मीणा द्वारा पीडित एवं मिडिया को झुठा साबीत करने के लिये वायरल आडियो में पीडित पर दबाव एवं धमका कर झुटे बयान मिडिया के खिलाफ दिलावाने को लेकर तथा अपने आप को डाक्टर बता कर एक विशेष गांव के ग्रामीणों के साथ भेदभाव करते हुए समस्त बारावरदा चिकित्सालय स्टाफ द्वारा ईलाज नही करना जैसी अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए समाज में चिकित्सको को बदनाम करने के लिये किए गए कृत्य से समाज एवं मिडिया आहत हुआ है ऐसे राजकीय कर्मचारी पर विभाग द्वारा पूर्व में भी विभाग द्वारा कार्यवाही की जाने के बाद भी लगातार नर्सिंग कर्मी द्वारा स्वास्थ विभाग एवं चिकित्सकों को बदनाम किया जा रहा है। साथ ही मिडिया के लिये भी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कर बदनाम किया गया है जिला कलक्टर से निवेदन है कि ऐसे कार्मीक के विरूद्य निलम्बन की कार्यवाही करते हुए मिडिया कर्मियों न्याय दिलाया जावें। पूर्व में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही जिसमें निदेशालय द्वारा नर्सिंग कर्मी का स्थानांतरण किया गया था। स्थानान्तरण आदेश की प्रतिलिपि वर्ष सितम्बर 2022 एवं नर्सिंग कर्मी द्वारा स्थानांतरण आदेश में त्रुटि को लेकर रिलीव नहीं किया गया निदेशालय द्वारा शुद्धिकरण आदेश निकालने के बाद भी विभागीय अधिकारी द्वारा रिलीव नहीं किया जाकर यथावत स्थान पर बनाए रखा शुद्यिकरण स्थानान्तरण आदेश की प्रतिलिपि वर्ष सितम्बर 2022 संलग्न होकर कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बारावरदा शिकायत पत्र. क्रमांक /सामा/299 दिनांक 27/12/2023 में भी 12 वार्ता चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को शिकायत लिखी गई लगातार शिकायत संख्या कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बारावरदा शिकायत पत्र. क्रमांक /सामा/300 दिनांक 27/12/2023 की गई बावजूद इसके अब तक विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर प्रतापगढ़ के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जिला कलेक्टर को निलंबन की कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें पत्रकार विपिन जोशी, तेजकरण सिंह राठौड़, रियाज अहमद, तारुसिंह यादव, किशोर छाबड़ा, रमेश चनाल, हारून अहमद, प्रकाश कुमावत, जाफर मेव, रितेश सालवी, सहित सैकड़ो की संख्या में पहुंचे मीडिया कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा ।