Today's News

नहीं रही कोमलबाई मेहता , परिवार में शोक की लहर ,निज निवास से निकली शवयात्रा में शामिल हुए नगरवासियों ने दी श्रद्धांजलि,,,

सिंगोली। नगर के वार्ड नं. 04 के निवासी स्वर्गीय श्री पारसमलजी मेहता की धर्मपत्नी व विपिनकुमार मेहता की पूज्य माताजी बाबुलाल ,सुशीलकुमार, हंसराज ,सुनीलकुमार के काकीसा अरविन्द, निर्मल, गौरव ,वैभव, प्रियांशु चिन्टू ,मिन्टू ,हिमांशु, हनी के दादीजी जिनके शोकाकुल बाबूलाल, सुशीलकुमार ,हंसराज, विपिनकुमार ,सुनीलकुमार मेहता की धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमति कोमलबाई जी मेहता का 72 वर्ष की आयु में दिनांक 04/02/2025 मंगलवार को रात्रि में आकस्मिक देवलोक गमन (स्वर्गवास) हो गया है जिनकी शव यात्रा आज बुधवार दोपहर 1 बजे निज आवास वार्ड no 4 पुराने बस स्टैंड से निकली जो प्राचीन मुक्ति धाम भूतेश्वर महादेव पहुंची। मुक्तिधाम में आयोजित हुई शोकसभा में नगरवासियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button