जिला कलक्टर ने किया मॉडल ग्राम पंचायत जैथलिया किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरियाद्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान अन्तर्गत चयनित मॉडल ग्राम पंचायत जैथलिया पंचायत समिति पीपलखूंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा ग्राम पंचायत में निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मॉडल ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाडी भवन का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया, पोषाहार की गुणवत्ता एवं बच्चों के मानसिक एवं शारिरीक विकास के बारे में आंगनवाडी कार्यकर्ता से चर्चा की गई तथा मासिक पौषाहार वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया। तत्पश्चात् महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं राज्य वित्त आयोग के अभिसरण से निर्मित उद्यान विकास कार्य का निरीक्षण किया तथा वहां पर किये गये पौधारोपण तथा ओपन जीम के बारे में जानकारी ली तथा उद्यान में बच्चों के लिए झूले एवं फिसल पट्टीयां लगवायें के निर्देश दिये तथा स्वयं जिला कलक्टर ने आंगनवाडी भवन के पास पौधारोपण किया और उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित आयोग के अभिसरण से निर्मित खैल मैदान विकास कार्य का निरीक्षण किया जिसमें पवेलियन, रंगमंच,
सेल्फी पॉईन्ट, बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण एवं सौन्दर्यकरण तथा ग्राम पंचायत में किये जा रहे कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय निर्माण महिला एवं पुरूष के सुविधाओं एवं सोख्ता एवं मैजिक पीट का निरीक्षण किया तथा इसका समुचित उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही ग्राम पंचायत में निर्मित कचरा संग्रहण एवं निस्तारण केन्द्र का अवलोकन कर उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा शीघ्र इसे प्रारम्भ किया जाकर सूखे एवं गीले कचरे का नियमित निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति पीपलखूंट के तहसीलदार अर्पूव गौतम, विकास अधिकारी मनोज कुमार दोसी, सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश आलडिया, योगेश कुमार सैनी, ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी जैथलिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।