प्रतापगढ़

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी महा सदस्यता दिवस के रूप में मनाएगी

जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी महा सदस्यता दिवस के रूप में मनाएगी ।

प्रतापगढ़ । जनसंघ के संस्थापक और देश को एकात्म मानववाद की विचारधारा प्रदान करने वाले भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी महा सदस्यता दिवस के रूप में मनाएगी ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ एवं मंडल स्तर पर विशेष टोली के माध्यम से आम नागरिकों एवं युवाओं को राष्ट्रवाद की विचारधारा से जोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे ।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले के सभी मंडलों में पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयों को प्रवासी नियुक्त किया है । भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि इसी क्रम में प्रतापगढ़ नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर शहर के धरियावद नाका स्थित उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर 25 सितंबर को सुबह 10:00 बजे प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत , जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया , सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर , जिला महामंत्री ईश्वरलाल मीणा , मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन की गरिमामय उपस्थिति में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके द्वारा राष्ट्र सहित में किए गए योगदान को याद किया जाएगा ।
इसके पश्चात धरियावद नाके पर ही महा सदस्यता दिवस के अवसर पर जिले के आम नागरिकों एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button