पशु कल्याण को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन

पशु कल्याण को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन,
पशु क्रुरता रोकथाम पर भी हुआ मन्थन
प्रतापगढ़। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ में पशुओं के संरक्षण, कल्याण एवं उनके प्रति हो रही क्रुरता की रोकथाम के उद्देश्य से जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक का नेतृत्व संयुक्त संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा किया गया, जो कि जिला पशु क्रुरता निवारण समिति के सदस्य सचिव भी हैं। बैठक में जिला कलक्टर (अध्यक्ष, जिला पशु क्रुरता निवारण समिति) ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में एसपीसीए के सदस्यों प्रतीक शर्मा, गोपाल धाभाई, हिमांक्षी डामोर एवं प्रबन्धक, संत विनोदी रामस्नेही गौशाला दलोट सहित संबंधित विभागों से अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पण्ड्या, जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी पर्वतसिंह, नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह तथा पशुपालन विभाग से डॉ. अनिल चौधरी, देवीलाल मीणा, राकेश शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में जिले में पशुओं के प्रति ही सही क्रुरता को रोकने, जागरूकता अभियान चलाने, तथा पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम को लागू करने जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से ऐनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले में ऐनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु एक अलग पशु जन्म नियंत्रण समिति गठित की जाएगी। यह समिति नगर परिषद् और पशुपालन विभाग के समन्वय से आवारा श्वानों के बधियाकरण, टीकाकरण एवं पुनस्थापन का कार्य करेगी।
इसके अतिरिक्त बैठक में पशु क्रुरता की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने, आमजन में जागरुकता फैलाने, पशुओं के साथ मानवीय व्यवहार को बढ़ावा देने तथा पशु संरक्षण अधिनियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य निर्देश दिए, जिससे जिले में पशु कल्याण एवं सार्वजनिक सुरक्षा दोनों ही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पशु भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना हम
सभी का नैतिक दायित्त्व है।
अतः में सदस्य सचिव संयुक्त निदेशक श्रीनिवास सांवले ने उपस्थित सभी अधिकारियों/सदस्यों को धन्यवाद देते हुये बताया कि आने वाले समय में नियमित अंतराल पर इस प्रकार की बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि एसपीसीए द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा सके।