प्रतापगढ़

पीले चावल और आमंत्रण पत्र बांटकर दिया ’26 अप्रैल को मतदान करें’ का सन्देश

अरनोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पीले चावल और आमंत्रण पत्र बांटकर दिया ’26 अप्रैल को मतदान करें’ का सन्देश

अरनोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रतापगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्वीप कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में स्वीप टीम द्वारा जिले में मतदाताओं को पीले चावल और आमंत्रण पत्र बांटकर मतदान अवश्य करे का सन्देश दिया।

इसी तरह स्वीप कार्यक्रम राउमावि विरावली अरनोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए सभी से मतदान करने और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। इसी क्रम में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भरत व्यास ने वोट देकर अपने कर्तव्य को निभाने की अपील की। इससे पूर्व संस्था प्रधान चन्द्रशेखर चौधरी ने सभी का शाब्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कवि सुरेन्द्र सुमन, शैलेष मेहता ,मुकेश सुमन ,गोविंद दुबेला, चन्द्रशेखर चौधरी व श्रेयांश सुमन ने ’छोड़ के भाया सगला काम ने लोग लुगायां सगला साथ में पैल्या करो मतदान वोट दैवा चालों रेश्..श्घर के कामों से पहले मतदान है जिम्मेदारी ..मनमोहक गीतों से शत् प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इसी क्रम में निष्पक्ष मतदान पर वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्रप्रकाश द्विवेदी ने 26 अप्रैल रो दण बड़ों जाय करो मतदान। संदेशात्मक कविता प्रस्तुत की। वहीं छात्राध्यापिका इशिका के निर्देशन में नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने एक दूनी दो दो दूनी चार वोट हमारी शक्ति ..यह सबका अधिकार मनमोहक लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने निष्पक्ष मतदान का संदेश दिया।

आयोजन प्रभारी श्याम सुंदर सुखवासी ने भी सबको जागरूक किया। वरिष्ठ साहित्यकार राष्ट्रीय कवि हरीश व्यास ने आपा सगला ने समझा ..तू भी चालें ना धापुडीये….आपी वोट देवा चाला, लोक गीतों धुनों पर मधुर गीतों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु सबको प्रेरित किया। इस बीच सांस्कृतिक प्रभारी रेखा मीणा के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा मनमोहक गैर नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

अंत में मुख्यातिथि द्वारा साहित्यकार कवियों व प्रतिभागियों को सम्मानित कर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर ओमप्रकाश गुर्जर, ज्योति सोनी, रेखा मीणा, माया पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, हीरालाल मीणा, बालू लाल मीणा, कला मीणा, प्रहलाद सिंह, राजेन्द्र कुमार, जगदीश मीणा, देवीलाल मेघवाल, विक्की मीणा के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी व प्रबुद्ध ग्रामिणजन उपस्थित थे। आभार पुष्कर लाल मीणा ने किया एवं संचालन मुकेश कुमार सुमन व राजेन्द्र सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button