अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकलव्य आवासीय जनजाति बालिका छात्रावास में जागरूकता शिविर का आयोजन

Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं एक्शन प्लान की पालना में प्राधिकरण सचिव राजेन्द्र सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर बालिकाओं को विधिक जानकारियां प्रदान कीं।
एक्शन प्लान की रोशनी में शिविर आयोजन करते हुए बालिकाओं को शिक्षा का महत्व समझाया गया एवं बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के अधिनियमों के विधिक प्रावधानों से अवगत कराया गया। बालिकाओं को संविधान में दिये गए मूल कत्र्तव्यों एवं मूल अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के विषय में बताया गया। उपस्थित बालिकाओं को बताया गया कि महिलाएं तभी सशक्त हो सकती हैं जब वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें, अपने अधिकारों से परिचित हों और उंचे पदों पर बैठें। इसके साथ ही बालिकाओं को विद्यार्थी जीवन में अधिक से अधिक अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी के साथ उपस्थित बालिकाओं को सामान्य कानूनी जानकारियों से भी अवगत कराया।