पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दिया आवेदन पटियाल में पीने के पानी को लेकर आठ माह से परेशान ग्रामीण।
फूंसरिया सरपंच की फिर हुई शिकायत।
सिंगोली। तहसील में जनसुनवाई के दौरान ग्राम पटियाल में पीने के पानी को लेकर आठ माह से परेशान ग्रामीणों ने पेयजलापूर्ति में सरपंच पर पक्षपात का आरोप लगाया हैं।
सरपंच सचिव की हठधर्मिता से परेशान करीब दो दर्जन ग्रामीण महिला पुरुषों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर जनसुनवाई में ज्ञापन देते हुवे अपनी पीड़ा तहसीलदार राजेश सोनी को बताई।
ग्रामीणों ने ज्ञापन बताया कि ग्राम पटियाल में पेयजल पाईप लाईन डली हुई है, जिसमें घरो में नल का कनेक्शन भी हैं लेकिन हमारे यहां नल से पानी नही आता हैं। जबकि वार्ड कमांक 4 व 5 में बराबर नल से जलापूर्ति की जा रही हैं।पिछले छः-सात महिने से पाईप लाईन में पानी नहीं आ रहा है, ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत वार्ड में कई बार हमने आवेदन व मौखिक कहा मगर हमारी समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया। सरपंच हमारे साथ द्वेषता निकाल रहा और पेयजल की सप्लाई नहीं करने दे रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव के द्वारा हमारे साथ किस बात का बदला ले रहे हैं। हमें पेयजल की सप्लाई नहीं कर रहे है। जबकि ग्राम के अन्य वार्डो में पेयजल की सप्लाई निरंतर हो रही है। हम वार्डवासियो को पेयजल की सप्लाई नहीं होने से गाँव की महिलाओं व पुरुषों को दुर दुर से पानी लाने के लिये विवश होना पड रहा है।
बरसात में पानी की भरपूर आवक होने के बावजूद जानबूझकर हमें पेयजल सप्लाई नहीं किया जा रहा है। ,
जनसुनवाई में अशोक कुमार शर्मा ने फूंसरिया सरपंच पति द्वारा शासकीय स्कूल के बगीचा भूमि एवं आम रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायत देते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं।
शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत फुसरियों सरपंच पति बाबूलाल पिता चुन्नीलाल धाकड़ के द्वारा परिवार सहित फुसरियाँ के शासकीय सर्वे नम्बर 1409 स्थित शासकीय स्कूल की बगीया भूमि एवं स्कूल के पास से गुजरने वाले आम रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बन्द कर दिया है। जिसे तत्काल हटाकर आम रास्ते को खुलवाया जाये।