प्राधिकरण सचिव ने जिला-कारागृह का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
प्रतापगढ़/ राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया गया जिसमें कारागृह परिसर की सुरक्षा के लगाए गए सी.सी. कैमरे, बंदियांे का स्वास्थ्य, आदि बिन्दूओं पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों द्वारा खाली समय में खेले जाने वाले गेम्स, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली पेशी, परिवारजन के साथ होने वाली मुलाकात आदि के विषय में वार्तालाप की गई।
निरीक्षण के दौरान जैल प्रशासन द्वारा बताया गया कि कारागृह में वर्तमान में 309 कैदी मौजूद हंै। जेल निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया। बंदियों से संवाद के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए। बंदियों से वार्ता के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान कारागृह में निरूद्ध 07 बंदियों द्वारा यह जाहिर किया गया कि उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त नहीं हैं जिस पर जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों के उपलब्ध दस्तावेजों की जांच करवाई जाकर उनके निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवाए जावें ताकि ऐसे बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता की सेवाएं प्रदान की जा सकेें।