फूंसरिया सरपंच पति ने राजस्व भूमि पर कियाअवैध उत्खनन पटवारी हेमराज की फिर हुई शिकायत।
सिंगोली जनसुनवाई में आये 11 आवेदन सभी राजस्व से सम्बंधित
सिंगोली।तहसील मुख्यालय पर सुबह 11 बजे शुरू हुई जन सुनवाई दोपहर 1 बजे तक चली जिसमे राजस्व विभाग से संबंधित 11 मामलों पर सुनवाई हुई।
सिंगोली के अशोक शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि फूंसरिया सरपंच पति बाबूलाल धाकड़ ने जेसीबी ओर दो ट्रैक्टरों की मदद से लालगंज में शासकीय भूमि में अवैध उत्खनन किया हैं। जिसका ग्रामवासियों ने 30 जुलाई को एक बस भरकर नीमच जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी शिकायत की हैं। शासन की भूमि पर अवैध खनन कर सरकार को चुना लगाने वाले रसूखदार सरपंच के विरुद्ध शासन ने अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की हैं।शिकायत के साथ पेन ड्राइव में अवेध उत्खनन के फोटो, वीडियो,देते हुए सरपंच पति के ट्रेक्टर ओर जेसीबी मशीन को जप्त कर शासकीय भूमि पर किये गये अवेध उत्खनन की क्यूबिक मीटर गणना अनुसार जांच कर अवेध खननकर्ता से नियमानुसार 30 प्रतिशत जुर्माना वसूला जाये।
सिंगोली तहसील क्षेत्र गांव फत्ताखेड़ी में एक व्यक्ति द्वारा बरसाती नाले पर अतिक्रमण कर लेने के कारण गांव के बाहर बहने वाला पानी आदिवासी बस्ती में जमा हो गया। परेशान आदिवासी परिवारों की जब समस्या पंचायत ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने मंगलवार को सिंगोली तहसील कार्यालय पर आयोजित हुई में एक ट्रैक्टर में आये 20 से 30 महिला परुषो ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई। ग्राम कबरियाँ के राजू रैगर ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम कबरियाँ में अतिक्रमण हटाने बाद भी पटवारी हेमराज चौधरी ने सांठगांठ कर अतिक्रमण करने वाले प्रकाश व रामचन्द्र धाकड़ जो कि मामले में पहले सिविल जेल की कार्यवाही भुगत चुके हैं, उनको तहसीलदार के बिना किसी आदेश के भूमि नाप कर फिर से अतिक्रमण करवा दिया हैं।पटवारी हेमराज चौधरी और अतिक्रमण करने वाले लोगो ने अनुविभागीय अधिकारी जावद के आदेश का भी उलंघन किया हैं जिसकी शिकायत भी सिंगोली तहसीलदार को की गई लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई हैं।जन सुनवाई के दौरान सिंगोली नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, रतनगढ़ नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, नगर निकाय प्रभारी कपिल सिंह राजावत,वन विभाग से बापूलाल दायना सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जन सुनवाई में पहुंचे लोगों की अन्य समस्याओं को भी सुना और उचित निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।