फेसबुक पर अभद्र टिपणी के संबंध में गांछा समाज ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन कड़ी कार्रवाई करने को लेकर

प्रतापगढ़ गाछा समाज के युवा वर्ग के बारे में फेसबुक पर अभद्र टिपणी करने के संबंध में समाज के पुरुष महीला पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय दिया ज्ञापन।
प्रतापगढ़। गांछा समाज ने दिया ज्ञापन कारवाई को लेकर जिसमें ज्ञापन के जरिए बताया कि शहर में 10-3 2025 को फेसबुक पर लोकेश गुर्जर निवासी तलाई मोहल्ला द्वारा उसकी फेसबुक पर हमारे गाछा समाज के युवा वर्ग के बारे में गलत टिप्पणी करी है। जिससे हमारे समाज में गहरा शोक है। लोकेश गुर्जर ने हमारे समाज के बच्चों के बारे में गलत टिप्पणी करी है। यह कि गाछा समाज के व्यातियो व नवयुवकों पर लोकश गुर्जर ने पोस्ट के आधार पर बच्चों के लिए गलत टिपणी करी है। समाज के उपर व बच्चो को इन आपराधिक गलत लोगो से जुड़ा बताया है व लोकेश गुर्जर ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली की गाछा समाज के उपर गलत पोस्ट की गई है जिसको देखते हुवे समाज के लोगो ने एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कड़ी कारवाई करने की मांग की गई है।