प्रतापगढ़

बालश्रम मुक्त प्रतापगढ़ एवम् उमंग 3 अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी

 

बालश्रम मुक्त प्रतापगढ़ एवम् उमंग 3 अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी, 4 दिनों में 15 से ज़्यादा बाल श्रमिकों को करवाया जा चुका है मुक्त

प्रतापगढ़। पुलिस एवं गायत्री सेवा संस्थान एवम् चाइल्ड लाइन द्वारा बचपन बचाने के लिए कर रही सयुक्त कार्यवाही बालश्रम करवाने वालो के ख़िलाफ़ होगी सख्त कार्यवाही डॉ. पण्ड्या (बालश्रम मुक्त प्रतापगढ़ बनाने हेतु सरकारी एवम् गैर सरकारी संस्थाएँ मिलकर कर रही प्रयास, अब तक 15 से ज़्यादा बच्चों को मुक्त करवाने के साथ 8 FIR दर्ज) प्रतापगढ़ 10-06-2024 | राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे राष्ट्र में जून माह में बाल श्रमिकों के रेस्क्यू एवम् बालश्रम करवाने वालो के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दिशा में प्रतापगढ़ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, गायत्री सेवा संस्थान, चाइल्ड लाइन सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। निश्चित ही सरकार के साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी इस अभियान को सफल बनाएगी 1 उक्त विचार राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एवम् अभियान के नॉडल डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने आज बाल श्रमिकों के रेस्क्यू की प्रगति लेते हुए ऑनलाइन बैठक में व्यक्त किए 1 इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के प्रतापगढ़ जिला समन्वयक रामचंद मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पीपलखूंट पुलिस थाना द्वारा बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 5 बाल श्रमिको को बालश्रम मुक्त कराया गया है, पीपलखूंट थाना से सउनि. गौतम मीणा, मय जाप्ता व गायत्री सेवा संस्थान की टीम ने बाल श्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मयूर होटल से व बाबा रामदेव ऑटोगेराज व कान्हा ऑटो गेराज की शॉप पर कार्य कर रहे 5 बाल श्रमिक को बालश्रम मुक्त कराया गया, तथा उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया। नियोक्ताओ मनोरं पिता रूपलाल निवासी बापू लाल निवासी नालपडा जिला प्रतापगढ़ व कन्हैया लाल पिता गोपाल निवासी लाम्बा डाबरा बापू लाल निवासी नाल पाडा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के विरुद्ध पीपलखूंट थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। अब तक अभियान में 01 जून से आज तक 15 से ज़्यादा बच्चों को मुक्त करवाया जा चुका है। आमजन भी बचपन बचाने की इस मुहिम में सहयोगी बने एवम् जहाँ बालश्रम करवाया जाता हो उसकी सूचना पुलिस या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर दे 1 प्रतापगढ़ जिले को बालश्रम मुक्त बनाने हेतु जिला प्रशासन एवम् गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित एक्शन मंथ के तहत शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र से बाल श्रमिकों के रेस्क्यू किए गए। गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रभारी राम चन्द्र मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 01 जून से 30 जून 2023 तक एक्शन मंथ व उमंग-03 अभियान का संचालन जिला प्रशासन प्रतापगढ़ एवम् पुलिस विभाग के निर्देशन में चल रहा है। अब तक कुल 15 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाने के साथ 8 FIR भी दर्ज की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button