बाला जी महाराज का हुआ चमत्कार किडनी इफेक्टेड मरीज हुआ स्वस्थ मनोकामना पूर्ण होने पर श्री बानोड़ा बाला जी दरबार मंदिर में भेट किया चांदी का गोटा।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना॥
हनुमान चालीसा के दोहे ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना’ का मतलब है कि जो भी आपकी शरण में आता है, उसे सभी तरह के सुख मिलते हैं. जब आप किसी व्यक्ति के रक्षक बन जाते हैं, तो उसे किसी और से डरने की ज़रूरत नहीं होती. ऐसा माना जाता है कि जो भी हनुमानजी की शरण लेता है, उसे सभी सुख-सुविधाएं और खुशियां अवश्य मिलती हैं. बेगू तहसील के बलवंत नगर निवासी शोभालाल धाकड़ के 28 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश को लंबे समय से किडनी प्रोबलम के चलते प्रदेश के कई बड़े हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन कोई भी फर्क नहीं पड़ा लास्ट में जयपुर के sms हॉस्पिटल में भी दिखाया गया लेकिन काफी जांचों के बाद वहां के डाक्टरों ने किडनी में इफेक्शन का बोल दिया थक हार कर शोभा लाला धाकड़ अपनी अर्जी लेकर श्री बानोड़ा बाला जी के दरबार में अपने पुत्र को लेकर पहुंचे जहां बालाजी दरबार के पुजारी ने जल्द ही स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया जो बालाजी महाराज के आशीर्वाद से जल्द ही ठीक होगया शंका समाधान के लिए फिर से जयपुर के उसी हॉस्पिटल में किडनी की जांच कराई गई जांच रिपोर्ट आने पर डाक्टरों ने इसे स्वस्थ बताया व इस ईश्वर के चमत्कार को नमस्कार किया कहा कि बहुत कम चांस में किडनी इंफेशन ठीक होता हे कहा अगर ईश्वर में अटूट विश्वास हो तो असंभव कार्य भी संभव हो जाते है बालाजी के इस चमत्कार से प्रभावित हो शोभालाल में अपनी मन्नत पूरी करने आधा किलो चांदी का गोटा लेकर स्वजातीय बंधुओं के साथ मंदिर में जाकर पूजा पाठ के साथ मंदिर पुजारी को सौंपा ।