बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

सिंगोली। (सौरभ तिवारी ) क्षेत्र अंतर्गत इंडियन इंटरनेशनल स्कूल कदवासा चौराहा धारड़ी में 30 दिसंबर 2023 को बाल मेला व विज्ञान-कला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि बजरंग लाल धाकड़ सरपंच कदवासा, नेमीचंद धाकड़ प्राचार्य शा.हा.से. कदवासा, शांतिलाल धाकड़ प्रधानाध्यापक कदवासा, रमेश जायसवाल पूर्व अध्यापक, डॉ. कैलाश धाकड़ संचालक, अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ सचिव मौजूद थे।
सभी अतिथियों का इंडियन स्कूल में सम्मान हुआ। सर्वप्रथम मां शारदा पूजन व दीप प्रज्वलित करके पश्चात अतिथि उद्धबोधन के दोरान बाल मेले का उद्घाटन किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए 25 मॉडल एवं 13 खाद्य स्टाल लगाए अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया विद्यार्थियों से उनके मॉडल के बारे में प्रश्न किये और विद्यार्थियों ने उन प्रश्नों का जवाब दिया । विद्यालय में यह आयोजन पहली बार होने से छात्रों में बहुत उत्साह रहा। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री रामलाल जी धाकड़ के मार्गदर्शन में प्रथम बार हुआ।