ब्याज खोरों से परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी से मांगी जान-माल की सुरक्षा

प्रतापगढ़। जिले में ब्याज का खेल सूदखोरी और अवैध वसूली के बढ़ते मामलों के बीच आया है एक गंभीर प्रकरण सामने। प्रतापगढ़ शहर के मानपुरा निवासी आजाद पुत्र शमशेर ने सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर के ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार।
सूदखोरों से पीड़ित आजाद ने आरोप लगाया कि इकबाल उर्फ भय्यू, शाहीद खां, इब्राहिम खां और कालू खां ने उसके साथ मारपीट कर जबरन कार और मोटरसाइकिल छीन ली है। प्रार्थी ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसकी दुकान जो कि अरनोद में है कब्जा करने की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है।
आजाद ने शिकायत में यह भी बताया कि आरोपियों ने उसका अपहरण कर देवल्दी ले जाकर पिस्तौल की नोक पर चेक और स्टांप पर हस्ताक्षर करवाए।
इस मामले की रिपोर्ट 13 अक्टूबर 2024 को थाना प्रतापगढ़, 18 अक्टूबर को थाना अरनोद और 6 नवंबर को डीवाईएसपी अरनोद को भी दी गई बताया। आगे पीड़ित ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और पिस्तौल से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित के घायल होने के बावजूद आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले पर एसपी विनीत कुमार बंसल ने पीड़ित परिवार का पक्ष सुनकर न्याय दिलाने का दिया गया है आश्वासन। जानलेवा और लगातार हो रही घटनाओं से पीड़ित परिवार डरा हुआ है और आरोपियों के खिलाफ जल्द और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।