ब्लाइड मडर का 48 घण्टे में किया खुलासा तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

ब्लाइड मडर का 48 घण्टे में किया खुलासा तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी पीपलखूंट जयेश पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना पीपलखूंट के प्रकरण संख्या 60/2025 धारा 103 (1) बीएनएस में ब्लाईड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 26.05.2025 को सूचना मिली की गांव खरखोटी पुलिस थाना
पीपलखूंट में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात मे लाश मिली है जिस पर थानाधिकारी जयेश कुमार पाटीदार उ.नि. मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। लाश की शिनाख्त शंकर पिता गोतमलाल ढोली जाति दमामी आयु 50 वर्ष निवासी खरकोटी पुलिस थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ राज. के रूप मे हुई। मृतक शंकर दमामी के पुत्र राजु दमामी के द्वारा रिपोर्ट पेश की कि मेरे पिता शंकर मीणा जो कि ढोल बजाने का काम करते है। दिनांक 25.05.2025 को मेरे घर से शाम 7.30 बजे ढोल लेकर गांव आखापुर जो कि मेरे गांव से 1 किलोमीटर दूर है ढोल लेकर महिपाल पिता हरजी के यहा नौतरे का कार्यक्रम होने से ढोल बजाने गए थे। जो वापस रात को लौट कर नही आए जिस पर मैने जब सुबह उनकी तलाश के लिए निकला तो मुझे मेरे गांव के धुलजी व भीमा पिता गौतम मीणा ने आकर बताया कि तेरे पिता मेरे मकान के पिछे आमली के पेड के वहा पडे हुए है। जिस पर मैं प्रार्थी व मेरे परिवार के व मेरे काका देवीलाल ने जाकर देखा तो मेरे पिता आमली के पेड के वहा जमीन पर नीचे पडे हुए थे तथा उनका एक हाथ सर पर तथा एक हाथ शरीर पर था जो कि मृत अवस्था में थे तथा उनके शरीर पर जगह जगह चोटे के निशान लगे हुए थे।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 60/2025 धारा 103 (1)
बीएनएस मे दर्ज किया जाकर मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्कवायड बुलाया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों एंव आसुचना संकलन से यह ज्ञात आया की मृतक शंकर दमामी का गांव की ही एक महिला से अवैध प्रेम सम्बन्ध थे जिसके कारण महिला के परिवार वाले शंकर दमामी से द्वेषता रखते थे।
इस सम्बन्ध में उक्त महिला से विस्तृत पूछताछ की गई। जिससे यह पाया गया की घटना दिनांक को उक्त महिला व मृतक शंकर दमामी दोनो उक्त महिला के घर से कुछ दुरी पर मिल रहे थे जिन्हे दिलीप उर्फ दिपक उर्फ दिपा पिता शम्भु निनामा विकास पिता बक्सु निनामा व संजय उर्फ संजु पिता बापुलाल उर्फ बापुडा मीणा व इनका एक अन्य साथी बाल अपचारी ने देख लिया व दोनो का पीछा किया। महिला दौडकर छीप गयी व शंकर दमामी को उक्त लोगो ने पकड लिया व मारपीट कर, गला दबा उसकी हत्या कर दी।
गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार तलाश व दबिश व तकनीकी सहयोग व आसूचना संकलन से प्रकरण में वांछित उक्त संदिग्धो को दिनांक 29. 05.2025 को संदिग्ध दिलीप उर्फ दिपक उर्फ दिपा पिता शम्भु निनामा विकास पिता बक्सु निनामा व संजय उर्फ संजु पिता बापुलाल उर्फ बापुडा मीणा को डिटेन किया जाकर मनोवेज्ञानिक तरिके से विस्तृत पूछताछ की गई तो उक्त अभियुक्तो ने बताया कि हमने इन्हे मिलते देखा इसलिए हमने इनका पीछा करते हुए शंकर को पकड लिया व अपने एक अन्य बाल अपचारी साथी के साथ मृतक के साथ मारपीट कर गला व मुहँ दबाकर मार दिया। अभियुक्तगणो ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर तीनो अभियुक्तगणो को मामले हाजा में गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। मामले हाजा में वांछित बाल अपचारी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. दिलीप उर्फ दिपक उर्फ दिपा पिता शम्भु निनामा जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी खरखोटी पुलिस थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ
2. विकास पिता बक्सु निनामा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी खरखोटी पुलिस थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ
3. संजय उर्फ संजु पिता बापुलाल उर्फ बापुडा निनामा जाति मीणा उम्र 18 साल निवासी खरखोटी पुलिस थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ।