भाजपा के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर जिला संयोजकों की नियुक्ति
प्रतापगढ़ / प्रदेश भाजपा द्वारा आगामी दिनों में कार्यक्रम नियोजित किए गए हैं उन कार्यक्रमों को संचालित एवं व्यवस्थित रूप से करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ में उन कार्यक्रमों के लिए जिला संयोजकों की घोषणा की है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यों के व्यवस्थित रूप से संचालन एवं व्यवस्था के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने जिला संयोजकों की नियुक्ति की है । इसके अंतर्गत 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा उत्सव बूथ स्तर पर आयोजित करने के लिए जिला मंत्री प्रेमलाल मीणा को जिला संयोजक नियुक्त किया है, इसी तरह 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को बूथ स्तर पर आयोजित करवाने के लिए पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक छोरिया को जिला संयोजक एवं 27 जुलाई को जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने के लिए जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया एवं 28 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आयोजित करवाने के लिए युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया को जिला संयोजक नियुक्त किया है ।
जिलाध्यक्ष कुमावत ने सभी संयोजकों से उक्त सभी कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित करने का आव्हान किया है ।