भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न

प्रतापगढ़। भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक संस्कार संयोजक महेश व्यास ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती 29मई प्रातःकाल 9बजेप्रति वर्ष अनुसार महाराणा प्रताप स्मारक समिति एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ में माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। संयोजक पर्यावरण प्रभारी राकेश सोनी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतापगढ़ में चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण एवं रैली का आयोजन एवं भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रांत के निर्देशानुसार किया जाएगा। अध्यक्ष जाकिर हुसैन सभी सदस्यों को इन दोनों कार्यक्रमों के संपादन में सहयोग हेतु संपर्क पर्यावरण एवं संस्कार की टीम को निर्देशित किया ।प्रांतीय संगठन मंत्री सुधीर वोरा ने इस अवसर पर प्रांत की आगामी कार्यक्रमों एवं रीजनल कार्यशाला जोधपुर के प्रस्तावों और निर्णय से सब का अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्कार संयोजक महेश व्यास सेवा संयोजक डॉ आलोक यादव गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभार नीरज शर्मा उपस्थित रहे।