भैंसरोड़गढ़ मंडल में तीन जगह मनाया विधायक डॉ सुरेश धाकड़ का जन्मदिन।
भेसरोड़गढ़।भाजपा मण्डल में मंडल अध्यश सुनील जैन के सानिध्य में लोकप्रिय विधायक सुरेश धाकड का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में रेगर बस्ती बौराव,गोपालपुरा एवं भैंसरोड़गढ़ में मनाया गया !!*
*इस अवसर पर मण्डल क्षेत्र के कार्यकर्ताओ द्वारा पक्षीयो के लिए पानी के परिंडे और फल और बिस्कुट वितरण करके मनाया सभी कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक महोदय की लंबी उम्र की कामना की गई!!*
*इस अवसर पर भेसरोड़गढ़ मण्डल महामंत्री लाभचंद राठौर,रामलाल भील,उमेश ,मंडल उपाध्यक्ष मनोज मेवाडा,दिलीप सिंह,शीला शर्मा,भगवान सिंह गौड,रविप्रताप सिंह गौड,कुसुम कछावा,नरेंद्र सिंह,बूथ अध्यक्ष ओमजी सेन,दिनेश राठौर,प्रकाश धाकड,किसान मोर्चा फ़ोरूलाल राठौर,युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री धर्मेंद्र पूरी,सत्तू राठौर,राहुल जैन, नमन जैन,जमना लाल राठौर,अमरचंद कंजर,मनीष गर्ग,मुकेश मेवाडा,सहित मण्डल क्षेत्र के कार्यकर्ता मोजूद रहे!!*