भोपाल में सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर उखड़ा
40 साल पुराने भवन में लग रही थी क्लास, स्टूडेंट्स-टीचर घायल

भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित शासकीय एमएस स्कूल की छत का प्लास्टर उखड़कर गिर गया। जिसमें 2 बच्चे और 1 टीचर घायल हुई हैं। वहीं, क्लास में पढ़ रहे अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे की है। क्लास टीचर तसीम अल्वी ने बताया कि मैं बच्चों को पढ़ा रही थी। तभी भरभराकर छत का प्लास्टर गिरने लगा। एक बच्ची और बच्चे के पैर में चोट लगी है। मैं भी जख्मी हुई हूं। इस स्कूल में पढ़ाते हुए मुझे 23 साल हो चुके हैं। हर बारिश में छत से पानी रिसता रहता है। बताया जा रहा है कि स्कूल भवन करीब 40 साल पुराना है।
बारिश की वजह से कमजोर हुआ सीलन: प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक किरण पुरोहित का कहना है कि स्कूल में 100 से अधिक बच्चे अध्ययन करते हैं। 8 शिक्षक हैं। घटना 2.15 बजे की है। उस वक्त क्लास में लगभग 17 बच्चे थे। बारिश की सीलन की वजह से प्लास्टर कमजोर हो गया होगा। इस वजह से प्लास्टर गिरा है। जिस क्लास रूम में घटना हुई, उस कमरे में रिपेयरिंग का काम पार्षद महेश मकवाना ने कराया था। हम लगातार स्कूल की रिपेयरिंग करवा रहे हैं।

शिक्षक और स्टूडेंट्स को चोटें आईं: DEO
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शाहजहांनाबाद में स्थित शासकीय एमएस स्कूल के एक क्लास की सीलिंग गिरी है। हादसे में एक शिक्षक और स्टूडेंट्स को चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पहुंचकर बच्चों-टीचर से बात की: TI
शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया स्कूल की छत की प्लास्टर गिरने की सूचना मिली थी। मैंने मौके पर पहुंचकर बच्चों और टीचर से बात की है। उन्होंने बताया कि अचानक यह घटना हुई है। जिसमें एक बच्ची के पैर में चोटें आई हैं। उसे अस्पताल भिजवाया गया है। बाकी बच्चों को शिक्षकों ने घर भिजवा दिया है।