भोपाल में CA की तैयारी रही छात्रा ने की खुदकुशी
आखिरी कॉल पर पिता से कहा था- मुझे यहां से ले चलो, पति मार डालेगा

भोपाल में 20 साल की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। वह शहर के अयोध्या नगर की नरेला शंकरी कॉलोनी में रहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की तैयारी कर रही थी। 2 साल पहले ही उसने लव मैरिज की थी।
छात्रा की मौत के बाद पिता ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बेटी ने आखिरी कॉल पर कहा था कि पति उसे बेरहमी से पीटता है। मुझे यहां से ले चलो, मेरा तलाक करा दो। पति मुझे मार डालेगा।
पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पिता बोले- बेटी की हत्या की गई
मृतका के पिता विनोद गौर ने बताया- मेरी बेटी शर्लिन उर्फ शालिनी गौर (20) भोपाल के अयोध्या नगर स्थित नरेला शंकरी में रहती थी। हम नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। बेटी पढ़ने में बेहद तेज थी। इसलिए मैने उसे चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की तैयारी के लिए भोपाल भेजा था। वह पहले एक हॉस्टल में रहा करती थी। तभी उसकी पहचान सौरभ गौर से हुई थी। वह हमारा दूर का रिश्तेदार है। दोनों ने हमारी मर्जी के खिलाफ जाकर 2 साल पहले विवाह कर लिया था।
बेटी हर हाल में उसी के साथ रहना चाहती थी
पिता ने बताया- दामाद सौरभ भोपाल के एक मॉल में नौकरी करता है। हमने उसके खिलाफ एक केस भी किया था। लेकिन, बेटी हर हाल में उसके साथ ही रहना चाहती थी। ऐसे में हमने दोनों के विवाह को स्वीकार लिया। कुछ ही समय बाद सौरभ दहेज की मांग करने लगा। वह बेटी से मारपीट करता था। बावजूद इसके बेटी हर हाल में चाहती थी कि शादी की है तो उसे निभा ले।
जब पति की ज्यादतियां उसके साथ बढ़ने लगी तो उसने मां को आपबीती बताना शुरू किया। हम हर बार दोनों को समझा दिया करते थे। कुछ दिन सब ठीक रहता, फिर दामाद अपनी मांगों को लेकर बेटी से मारपीट करने लगता था।
गुरुवार रात को बेटी से आखिरी बार बात हुई थी। वह बहुत ही घबराई हुई थी। रोते हुए बताया कि मुझे यहां से ले चलो, सौरभ मुझे मार डालेगा। मुझे इसके साथ नहीं रहना है। पापा प्लीज, मेरा डायवोर्स (तलाक) करा दो।
तब मैने उसे समझाइश दी, और उसकी किसी सहेली के घर जाने को कहा। उसे कहा कि हम सुबह तक भोपाल पहुंच जाएंगे। इसी बीच रात 2 बजे पुलिस ने कॉल कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। हमें यकीन नहीं है कि उसने सुसाइड किया है। यह सुसाइड नहीं है, उसकी हत्या की गई है। बेटी की मौत के बाद दामाद लापता हो गया है।
पुलिस ने जांच शुरू की
मामले की जांच कर रहे अयाेध्या नगर थाने में पदस्थ एसआई केसी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला सुसाइड का नजर आ रहा है। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा हो जाएगा।