974.530 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटीसादडी एवं पुलिस थाना जलोदा जागीर की संयुक्त कार्यवाही
974.530 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटीसादडी एवं पुलिस थाना जलोदा जागीर की संयुक्त कार्यवाही
974.530 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप को किया जब्त
जब्त अवैध डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 01 करोड 46 लाख 17 हजार रूपये
प्रतापगढ़। महानिरीक्षक बांसवाडा रेंज बांसवाडा एस. परिमला के आदेशानुसारं चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में पर्वतसिंह अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गोपाललाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में तेजकरण थानाधिकारी थाना छोटीसादडी एवं मांगीलाल थानाधिकारी थाना जलोदा जागीर के संयुक्त नेतृत्व में दिनांक 26 12.2024 को एक बिना नम्बरी बोलेरो मैक्सी ट्रैकप्लस में अवैध अफीम डोडाचूरा के कुल 49 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 974.530 किलोग्राम परिवहन करते हुये को जब्त कर अभियुक्त पुनमचन्द उर्फ गुडा पिता हेमराज जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी साकरिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया। जब्त अवैध डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 01 करोड 46 लाख 17 हजार रूपये है।
घटना विवरणः- दिनांक 26.12.2024 को तेजकरण थानाधिकारी थाना छोटीसादडी द्वारा बरवाडा देवल फंटे पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौरान नाकाबंदी एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप तेजगति से छोटीसादडी की तरफ से आई जो जाप्ता पुलिस को देखकर पिकअप चालक द्वारा पुलिस जाप्ता के उपर वाहन चढाने की कोशिश कर पिकअप को जलोदाजागीर की तरफ
भगाकर ले जाने लगा। जिस पर थानाधिकारी थाना छोटीसादडी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार मांगीलाल थानाधिकारी जलोदा जागीर को सुचना दी गयी। थानाधिकारी छोटीसादडी तथा जलोदा जागीर मय जाप्ता द्वारा राजपुरा फंटे के पास बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप की घेराबंदी की जाकर रूकवाया गया।
पुलिस जाप्ते द्वारा पिकअप चालक पुनमचन्द्र उर्फ गुडा तथा पिकअप की तलाशी ली गयी। जिस पर बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप में प्लास्टिक के काले रंग के कुल 49 कटटो में 974.530 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। जिसे जब्त कर पिकअप को जब्त किया गया। अभियुक्त पुनमचन्द्र उर्फ गुडा को अवैध डोडाचूरा परिवहन करने तथा पुलिस जाप्ते के उपर जान से मारने की नियत से पिकअप चढाने के मामले में गिरफ्तार किया गया। थाना जलोदाजागीर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः पुनमचन्द उर्फ गुडा पिता हेमराज जी जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी साकरिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ ।
एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप को किया जब्त
जब्त अवैध डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 01 करोड 46 लाख 17 हजार रूपये
प्रतापगढ़। महानिरीक्षक बांसवाडा रेंज बांसवाडा एस. परिमला के आदेशानुसारं चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में पर्वतसिंह अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गोपाललाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में तेजकरण थानाधिकारी थाना छोटीसादडी एवं मांगीलाल थानाधिकारी थाना जलोदा जागीर के संयुक्त नेतृत्व में दिनांक 26 12.2024 को एक बिना नम्बरी बोलेरो मैक्सी ट्रैकप्लस में अवैध अफीम डोडाचूरा के कुल 49 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 974.530 किलोग्राम परिवहन करते हुये को जब्त कर अभियुक्त पुनमचन्द उर्फ गुडा पिता हेमराज जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी साकरिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया। जब्त अवैध डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 01 करोड 46 लाख 17 हजार रूपये है।
घटना विवरणः- दिनांक 26.12.2024 को तेजकरण थानाधिकारी थाना छोटीसादडी द्वारा बरवाडा देवल फंटे पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौरान नाकाबंदी एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप तेजगति से छोटीसादडी की तरफ से आई जो जाप्ता पुलिस को देखकर पिकअप चालक द्वारा पुलिस जाप्ता के उपर वाहन चढाने की कोशिश कर पिकअप को जलोदाजागीर की तरफ
भगाकर ले जाने लगा। जिस पर थानाधिकारी थाना छोटीसादडी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार मांगीलाल थानाधिकारी जलोदा जागीर को सुचना दी गयी। थानाधिकारी छोटीसादडी तथा जलोदा जागीर मय जाप्ता द्वारा राजपुरा फंटे के पास बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप की घेराबंदी की जाकर रूकवाया गया।
पुलिस जाप्ते द्वारा पिकअप चालक पुनमचन्द्र उर्फ गुडा तथा पिकअप की तलाशी ली गयी। जिस पर बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप में प्लास्टिक के काले रंग के कुल 49 कटटो में 974.530 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। जिसे जब्त कर पिकअप को जब्त किया गया। अभियुक्त पुनमचन्द्र उर्फ गुडा को अवैध डोडाचूरा परिवहन करने तथा पुलिस जाप्ते के उपर जान से मारने की नियत से पिकअप चढाने के मामले में गिरफ्तार किया गया। थाना जलोदाजागीर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः पुनमचन्द उर्फ गुडा पिता हेमराज जी जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी साकरिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ ।