प्रतापगढ़

मतदाता सूची में वीएचए एप अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आयोजित

सड़कों पर गूंजा मतदान का संदेश

प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार स्वीप कार्ययोजना के अनुरूप जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रकिया एवं 18 वर्ष या अधिक आयु के किसी व्यक्ति का मतदाता सूची में वोटर हेल्पलाईन एप अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है की वोटर हैल्पलाइन ऐप में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केन्द्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा है। मतदाता ऐप की मदद से अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है, वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्ववाधान में आयोजित किये जा रहे ग्रुप वार्षिक शिविर एव जनजाति द्वितिय तृतीय सौपान प्रशिक्षण शिविर के शिविरार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक करने के उदेश्य से रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को उप निर्वाचन अधिकारी एवम स्वीप प्रभारी विनय पाठक एवं शिविर संचालक चतर सिंह एएलटी स्काउट ने खेल मैदान से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

सी.ओ स्काउट रेखा कुमारी शर्मा ने बताया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप‘‘ के तहत मतदाताओ को लोकसभा चुनाव 2024 में शत् प्रतिशत मतदान के उद्वेश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी एवम अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्काउट गाइड से अधिक से अधिक मतदाताओं को लोक सभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होने स्काउट गाइड से कहा कि वे अपने घर में अपने माता-पिता एवं परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों एवं पड़ोसियों जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है को मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्हाने स्काउट गाइड से अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां रैली, मानव श्रृखंला, रंगोली बनाना, नुकड़ नाटक, घर-घर सम्पर्क के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने, हाउस वोटिग, ईवीएम मशीन,सी-विजिल एवं मोबाइल ऐप की के प्रति मतदाताओ को जागरूक करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी स्काउट गाइड की महत्ता को ध्यान में रखते हुए उन्हे मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को बूथ तक पहुचाने में वॉलिन्टियर नियुक्त किया जा रहा हैं। शिविर संचालक चतर सिह ने स्काउट गाइड से कहा कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। रैली खेल मैदान से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, सुरजपोल चौराहा, नगर परिषद, गोपाल गंज, लौहार गली होती हुई दिपेश्वर तालाब पर सम्पन्न हुई । रैली में स्काउट गाइड मतदाता जागरूकता से सम्बधित नारे लगाते हुए एवं हाथ में बैनर लेकर चल रहे थे। रैली का नेतृत्व शिविर प्रशिक्षक अधिराज सिह देवल, गर्वित द्विवेद्वी, अन्तिम बाला,प्रिति पूजा बैरागी, कैलाश बलाई, लोकेंद्र कुमार माली ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button