प्रतापगढ़

टीकाकरण अभियान शुरू टीकाकरण अभियान 15 फरवरी तक

टीकाकरण अभियान 15 फरवरी तक

प्रतापगढ़। प्रदेश में राष्ट्रीय पशु रोग नियत्रंण अन्तर्गत समस्त गौवंश एवं भैंस वंश पशुओं में खुरपका-मुँहपका रोग की रोकथाम हेतु (FMD) टीकाकरण अभियान दिनांक 02.01.2024 से 15.02. 2024 तक पशुपालन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। इस बिमारी के लक्षण- पशुओं के पैरो व खुर में छाले एवं घाव हो जाते हैं, शरीर में बुखार, मुँह में सूजन एवं जीब पर छाले हो जाते हैं जिससे पशु संकमित होकर अन्य पशुओं में भी बीमारी फेलाता हैं तत्पश्चात छोटे पशु की अकाल मृत्यु होने की सम्भावना हैं। बिमारी की रोकथाम हेतु स्वस्थ्य पशुओं में FMD टीकाकरण किया जाना आवश्यक हैं। जिले में पशुपालन विभाग द्वारा fmd टीकाकरण का अभियान चालू कर दिया गया हैं। विभागीय कार्मिक द्वारा टीकाकरण किया जा रहा हैं। पशुपालक अपने पशुओं में टीकाकरण अधिकाधिक करावें तथा विभागीय कर्मचारीयों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.श्रीनिवास सावले ने बताया कि
भारत सरकार द्वारा टीकाकरण को मोबाइल एप से ऑनलाइन करवाया जा रहा है। जिसमें पशुओं में लगे टैग की फोटो, पशुपालक का नाम व पता, पशुपालक का आधार नम्बर, मोबाइल नं, भारत पशुधन एप में प्रविष्ट करना अनिवार्य हैं। वास्तविक टीकाकरण हेतु एप द्वारा पशुपालक के मोबाइल नं. पर एक otp (one time password) भेजा जायेगा। पशुपालक द्वारा अपने माबाइल पर प्राप्त otp टीकाकरण कर्मी को देने पर ही टीकाकरण ऑनलाइन होगा। सभी पशुओं में टैग लगाना अनिवार्य होगा। अन्यथा बिना टैग के पशुओं में टीकाकरण करना सम्भव नही होगा। अतः इस अभियान को पूर्ण सफल बनाने हेतु समस्त जनप्रतिनिधि / प्रगतिशील पशुपालकों एवं गणमान्य नागरिकें से अपील की जाती हैं कि वह विभागीय कार्मिक को सहयोग प्रदान कर अपने पशुओं में अधिक से अधिक टीकाकरण करवायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button