प्रतापगढ़

मनरेगा के मेट व मजदुर की समस्या के समाधान को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले में मनेरगा कमर्चारियों ने शहर के टैगोर पार्क में बैठक कर कर्मचारी के एवं आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए रखीं गई विभिन्न मांगे।
मनेरगा आनलाईन एप्स में हाजरी में तकनिकी समस्या आ रही है।
तीन माह से मनरेगा मजदुर की भुगतान राशि समय पर नहीं हो पा रही है। मनरेगा साईड पर आन लाईन हाजरी भरने के बाद अपलोड होने के दर्शा नहीं रही है।
मनरेगा में कायरित प्रशिक्षण मेट को हटाया नही जाय पंचायत स्तर पर सरपच की मन मानी से प्रशिक्षण मेट को हटाया जा रहा है। और अप्रशिक्षत मेट को नहीं लगाया जाये।
मजदुर को 125 दिन का रोजगार पूरा मिले। मनरेगा साईड पर पानी एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा पंचायत स्तर से होनी चाहीये।
मनरेगा में वार्षिक योजना में पेन्टीग कार्य को स्वीकृत कर रोजगार उपल्बध कराये ।
मनरेगा साईड पर दिनांक 02/02/2024 से 04/02/2024 तक मेट द्वारा हाजरी अपलोड की गई उसके बाद भी पोटल पर दर्शा नहीं रही है। जिसका ओफलाईन हाजरी पर भुगतान किया जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button