महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र द्वारा छः वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी का करवाया आपसी समझौता

प्रतापगढ़।महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया की विभाग द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र ब्लॉक पीपलखूंट में एक महिला द्वारा प्रस्तुत परिवाद अनुसार प्रार्थियों की शादी के बाद से अपने पति के शराब पीने की आदत व मारपीट से परेशान होकर अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थी। उसके बाद से ही प्रार्थिया मजदूरी करके अपनी व अपनी बेटी का भरण-पोषण कर रही है। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के परामर्शदाता श्रीमती प्रीती द्वारा महिला एवं उनके पति को केन्द्र पर बुलाकर उचित परामर्श दिया गया एवं परिवार के सदस्यों व गांव के पंचों के सहयोग से दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी राजीनामा कराया गया तथा पति को भविष्य में शराब ना पीने एवं मारपीट ना करने हेतु पाबंद किया गया। प्रार्थीया एवं उनकी बेटी को सकुशल पति के साथ ससुराल भेजा गया।