प्रतापगढ़

वन विभाग व चरागाह की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कानुनी कार्यवाही कर हटाने जाने के लिए तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

वन विभाग व चरागाह की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कानुनी कार्यवाही कर हटाने जाने के लिए तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। ग्रामीणजन गाँव नायनबाडी, ग्राम पंचायत नायन ने तहसीलदार पीपलखूंट संजय चरपोटा को जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपकर बताया की ग्राम पंचायत के वन क्षेत्र में वन विभाग की भुमि है तथा चारागाह को भुमि है, वे भुमि में पशु चरते है, तथा किसी भी व्यक्ति की निजी भूमि नहीं है। ग्राम के कालुराम पिता फ्तीया जाति गणावा भील एवम नगुडा पिता फ्तीया जाति गणावा भील नि. नायनबाडी के पास खाते की भूमि काफी है उसके वाबजुद भी वे वन विभाग चरगाहा की भुमि में अतिक्रमण कर रहे है तथा वहां गांव के पशुओं को चरने नहीं दिया जा रहा है। तथा पत्त्थरबाजी कर रहे है तथा पशुओं पर भी पत्थर बरसाते है। तथा उनके द्वारा मनमर्जी की जा रही है वे कानुन कायदों की परवाह नही कर रहे है। तथा समाज के व्यक्तियों का भी कहना नही मान रहे है। तथा अपनी दादागिरी से तथा राजनैतिक पहुंच से जबरन भुमि हथिया लेने पर उतर आये है। तथा वे मनमर्जी चला रहे है।

उनके खातेदारी भूमि की निष्पक्ष जांच पड़ताल की जायें, तथा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जायें ताकि वे भविष्य में कभी भी उक्त भुमि में नहीं जावें एवं अपना हक अधिकार नही जतावे। तथा प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से उक्त भुमि को उनके नाम नही की जायें।
यह कि,समस्त ग्रामीणजन हम विरोध कर रहे तथा इनके विरुद्ध कानुनी कार्यवाही एवं विभागीय कार्यवाही की जाकर दंडित किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button