प्रतापगढ़
माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

प्रतापगढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेण्डमाईजेशन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया की उपस्थिति में जिला कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। इस हेतु केंद्र सरकार ,बैंक एवं एलआईसी में नियुक्त 80 कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्वर चिन्हित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कमल नयन पंड्यिा, निर्वाचन शाखा से गोकुल सिंह खानावत, राधेश्याम मीणा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।