मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल धमोतर में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रतापगढ़ / प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार 24 अप्रैल को जिले के धमोतर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ।
एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 अप्रैल बुधवार प्रातः 11:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा धमोतर पहुंचेंगे जहां वे लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने तैयारीयां शुरू कर दी है ।
मुख्यमंत्री के धमोतर आगमन को लेकर आज राजस्व मंत्री हेमंत मीणा , सहकारिता मंत्री गौतम दक , भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं विधानसभा संयोजक रितेश सोमानी ने पार्टी के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं के साथ हेलीपैड एवं सभा स्थल की तैयारीयों का जायजा लिया ।