यातायात मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक राजस्व मंत्री को जिला महामंत्री ने लिखा रोडवेज बसों के व्यवस्थित संचालन को लेकर प्राथना पत्र
यातायात मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक राजस्व मंत्री को जिला महामंत्री ने लिखा रोडवेज बसों के व्यवस्थित संचालन को लेकर प्राथना पत्र
प्रतापगढ़। भाजपा के जिला महामंत्री गजेन्द्र चंडालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रतापगढ़ डिपो में चालक परिचालक के पद रिक्त होने से विभिन्न रूट पर बसों का संचालन व्यवस्थित नहीं हो पा रहा है एवं बुकिंग की खिड़की पर भी स्टाफ नहीं होने की वजह से आधे दिन ही खिड़की खुली रहती है।
प्रतापगढ़ डिपो में वर्षों पुरानी बसे लगी हुई है जो खटारा हो चुकी है रास्ते में बस खराब होने पर यात्रियों को रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे रोडवेज को राजस्व हानि हो रही है ।
यातायात मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक को पत्र लिखकर
अनुरोध किया है कि 10 चालक-परिचालक एवं 5 नई बसे प्रतापगढ़ डिपो में लगाने का श्रम करें ताकि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कि जनता को सस्ती यातायात सुविधा सुचारू रूप से मिल सके।