Today's News

अवैध तरीके से परिवहन डीजल,पेट्रोल पेट्रोलियम पदार्थो से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम व पिकअप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध परिवहन पर कसा शिकंजा।पारसोली थाना पुलिस एवं रसद विभाग चितौडगढ की संयुक्त कार्यवाही।

बेगूं। पारसोली थाना पुलिस एवं रसद विभाग चितौडगढ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिकअप में पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2395 लीटर पेट्रोलियम पदार्थो से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम व पिकअप जब्त किये हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से पेट्रोलियम पदार्थों का परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के सुपरविजन में एएसआई सूरजमल, कानि. सोनाराम एवं जिला रसद अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा काटून्दा मे एक बिना नम्बरी पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई तो पिकअप में पेट्रोलियम पदार्थ डीजल,petrol से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए पाये गए। पिकअप चालक श्रीराम कॉलोनी डाईट रोड चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल पुत्र किशनलाल तारवानी सिंधी से पेट्रोलियम पदार्थ के परिवहन को लेकर अधिकृत बिल या अनुज्ञापत्र की मांग की गई तो नही होना बताया। पिकअप में भरे पेट्रोलियम पदार्थ कुल 2395 लीटर हुआ। पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रमो को पिकअप सहित जब्त किया जाकर पिकअप चालक विशाल को गिरफतार किया गया। पेट्रोलियम पदार्थ की उपलब्धता के संबंध में अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button