राजकार्य में बाधा व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने के मामले में 7 माह से फरार वांछित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु बलवीरसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा सुनिल कुमार जाखड पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में रमेशचन्द उनि थाना सुहागपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 61/2024 धारा 353 आईपीसी व धारा 3 पीडीपी एक्ट में अभियुक्तगण नरेश तथा हरीश मीणा को गिरफ्तार किया जाकर गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 19.04.2024 को गांव वीरपुर में देवनारायण मन्दिर के पास ग्राम पंचायत वीरपुर मे मेले का आयोजन के दौरान किया गया। मेला डयुटी के दौरान दो पक्षो में झगडा हो गया। जिस पर हैडकानि पुनमचन्द्र न. 550 व कानि अशोक 765 द्वारा मेला स्थल से झगडने वाले दोनो पक्षो को भगाया। इसी दौरान थोडी दुर जाने के बाद में दोनो पक्षो द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी। तब पुनः उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होने पत्थर मारकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। सरकारी जीप के उपर पथराव किया और गाडी के सामने वाले काँच पर लठ से मारने पर सामने का कॉच टुट गया और साईड में पत्थर फेकने पर डाईवर साईड का साईड ग्लास एवं बीच वाली सीट का विन्डो का कॉच टुट गया। उक्त 10-15 व्यक्तियो में से भरत मीणा निवासी पटेलिया, बालाराम मीणा निवासी भचेडिया थाना सुहागपुरा को पहचाना। उक्त लोगो द्वारा सरकारी कार्मिको पर पत्थरबाजी कर थाने की सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण थाना सुहागपुरा पर प्रकरण संख्या 61/2024 धारा 353 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दौरान अनुसंधान अभियुक्तगण की तलाश की गयी।
टीम द्वारा कार्यवाहीः- घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर मामले में पुर्व में अभियुक्त बालाराम पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी भचेडीया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ का दिनांक 23.04. 2024 एवं अभियुक्त भरत पिता खानुराम मीणा उम्र 22 साल निवासी पटेलीया थाना सुहागपरा जिला प्रतापगढ को दिनांक 30.04.2024 को तथा अभियुक्त नन्दलाल पिता किशन लाल जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी भसेडिया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ राज व प्रभुलाल पिता मन्नालाल जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी साण्डनी थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ को दिनांक 06.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा करीब 7 माह से फरार अभियुक्तगण नरेश व हरीश को दिनांक 12.12.2024 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. नरेश पिता प्रेमलाल जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी भसेडिया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़। 2. हरीश मीणा पिता किशनलाल जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी भसेडिया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ।