राजस्थान सरकार का 01 वर्ष पुर्ण होने पर जिला पुलिस द्वारा अर्जित उपलब्धियो की लगाई गई प्रदर्शनी

प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ में वर्ष 2024 में समस्त विभागो द्वारा किए गये महत्वपुर्ण कार्यों एंव अर्जित महत्वपुर्ण उपलब्धियो की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बलवीर सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस प्रतापगढ द्वारा वर्ष 2024 में आमजन को सुरक्षा एंव राहत प्रदान करने के संबंध में किये गये महत्वपुर्ण कार्यों में साइबर अपराध की रोकथाम, महिला सशक्तिकरण, यातायात सुरक्षा जागरूकता के संबंध में अर्जित उपलब्धियो के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई। आमजन को साइबर सुरक्षा, यातायात के नियमो के संबंध में जागरूक करने संबंधी गाइड लाईन के पेम्पलेट्स वितरित किये गये। जिला पुलिस प्रतापगढ द्वारा वर्ष 2024 में किये गये महत्वपुर्ण कार्यों और साइबर अपराधो की रोकथाम व गुमशुदा बालक बालिकाओ के निस्तारण के लिये किये गये नवाचार के संबध में लगाई गई प्रदर्शनी को उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा एंव जिला कलेक्टर प्रतापगढ व जिला प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारियो व आमजन द्वारा सराहा गया।