राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियो ने दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। देवली-उनियारा विधान सभा उप चुनाव के दौरान अमित चौधरी उपखण्ड अधिकारी मालपुरा, एरिया मजिस्ट्रेट के तौर पर चुनाव ड्यूटी में कार्यरत थे। विधान सभा के समरता गांव मे चुनाव ड्यूटी के दौरान निर्दलिय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा चुनाव नियमों का उलंघन करते हए मौके पर मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मारा तथा मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
यह पूरा घटनाकम सभी राजस्व कार्मिकों एवं चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्मिकों को हतोत्साहीत करने वाला है तथा चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने वाला है। समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियो में इसे लेकर गम्भीर रोष व्याप्त है। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का अनुरोध है कि तत्काल कानूनी कार्यवाही करवाते हए कठोर कार्यवाही की जावे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो।