राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने शहर के निर्माणाधीन रिंग रोड का किया निरीक्षण

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने शहर के निर्माणाधीन रिंग रोड का किया निरीक्षण प्रगति की जानकारी लेकर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
प्रतापगढ़। प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ शहर में निर्माणाधीन रिंग रोड बाईपास के कार्य का निरीक्षण कर इसकी प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने एवं समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया ।
भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने शहर के निर्माणाधीन बाईपास का भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, पंचायत समिति प्रधान रमेश मीणा जिला परिषद सदस्य दलपत मीणा , भाजपा नेता सुंदर दास बैरागी एवं पार्टी पदाधिकारीयों के साथ निरीक्षण कर इसके कार्य की प्रगति की जानकारी ली साथ ही गुणवत्ता भी देखी और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।