राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार सी.एम. राइज विद्यालय सिंगेली में F.L.N. मेले का आयोजन हुवा मेले में बच्चों को मानसिक एवं शारिरीक तथा बौद्धिक विकास खेल-खेल में शिक्षा आदि गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बताया गया।
सी.एम. राइज विद्यालय सिगोली में
सिंगोली।सी.एम. राइज विद्यालय सिगोली में
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजित एफ.एल.एन.मेले का
आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शुरु हुवा FL.N
मेले मे कक्षा-1व कक्षा 2 के समस्त छात्र – छात्राओ के
द्वारा की जा रही शारिरीक विकास, संतुलन बनाकर चलने, कूदने, पेपर फोल्डींग बौद्धिक विकास के तहत मिलान, रंगों की पहचान, वर्गीकरण, क्रम से लगाने और भाषा विकास के तहत चित्र वाचन, शब्दों को पढने की क्षमता, गणित की पूर्व तैयारी, आकार पहचान, गिनना, अंक पहचान, जोडना, घटाना और बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा आदि गतिविधियों का मेले के माध्यम बच्चों को बताया गया ।
मेले के आयोजन में सम्मिलित हुवे आभी भावक एवं माताओ ने कार्यक्रम की सराहना की माताओ ने कहा कि
एफ.एल.एन. मेले के माध्यम से बच्चों का मानसिक एवं शारिरीक तथा बौद्धिक विकास होता है। वे पढाई के साथ-साथ अच्छी चीजें सीखते है। भाषा एवं गणित सीखने में बच्चों की रूची होती है। F.L.N मेले में अभिभावको व माताओ
द्वारा बचो के कार्य की प्रस्तुति को देखा व इस सराहनीय कार्य के लिए स्कूल स्टाफ की प्रशंशा की F.L.N मेले का समापन सायं 4:30 बजे हुआ। मेले के आयोजन में
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती किरण जेन, उपप्राचार्य श्रीमती वर्षा पिपलीवाल, स्कूल बलीडर्सी ज्ञानेन्द्र शर्मा एवं राजेन्द्र प्रजापत एवं मेला संचालक श्रीमती विमला शर्मा, सरोज धाकड, हर्षिता शर्मा सहित अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।