सेंट्रल द सेंट्रल हाईट्स विद्यालय के 67 विद्यार्थियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया

प्रतापगढ़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा के निर्देशन में शनिवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से थे सेंट्रल द सेंट्रल हाईट्स विद्यालय के 67 विद्यार्थियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया।
आरयूआईडीपी केप ईकाई के मनोज कुमार जाट ने विद्यार्थियों को परियोजना की जानकारी देते हुऐ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भ्रमण के उद्देश्यों पर चर्चा की एंव सीवरेज प्रणाली के उपयोग, रखरखाव व इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में सपोर्ट इंजीनियर योगेश चौधरी एवं संवेदक खिलारी इन्फा प्रां. लि. के इंजि. गौरव प्रताप सिंह ने महिलाओं को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकि जानकारी दी गयी व जलमल को किस तरह परिशोधित किया जाता हैं व उप चारित जल का उपयोग कहा किया जाएगा के बारें में जानकारी दी गयी।
इस कार्यकम में खिलारी इन्फा प्रां लि. के इंजीनियर राहुल पांडेया , कमलेश रेदास, एवं द सेंट्रल हाईट्स स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण बत्रा, प्रिंसिपल किरण बत्रा, अध्यापक अक्षत माहेश्वरी, अजय सोलंकी, भरत, अक्षिता पालीवाल एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।