राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह फूल बांटकर दिया टैªफिक नियमों का पालन करने का संदेश माला पहनाकर हेल्मेट पहनने वालों का किया सम्मान

प्रतापगढ़ । आयुक्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आदेश के अनुसार 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर जिला कलक्टर ने कार्य योजना बनाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की विभिन्न गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने आमजन को फूल बांटकर ट्रैफिक नियमों के पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने, हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर ट्रैफिक नियमों के पालन करने हेतु आमजन को फुल बांटकर प्रोत्साहित किया तथा माला पहनाकर हेल्मेट पहनने वालांे का सम्मान भी किया।
वाहनों व मवेशियांे पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने सहित विभिन्न गतिविधियां होगी आयोजित
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 20 व 21 जनवरी को मवेशियों/वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना, 22 जनवरी को सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता हेतु प्राइवेट बसों पर पोस्टर/बैनर लगाना, 23 जनवरी को जन जागरूकता पैदल रैली नगर परिषद से जिला परिषद तक आयोजित करना, 24 व 25 जनवरी को जिले में सड़क एवं यातायात नियमों पर प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करने, 27 जनवरी को शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करने, 28 जनवरी को जिले में सड़क एवं यातायात नियमों पर प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करने, 29 जनवरी को पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाने, 30 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता, 31 जनवरी को क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के निर्देश दिए है।
इसी तरह से माह फरवरी में 01 व 02 फरवरी को शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यशाला करवाने, 3 व 4 फरवरी को मवेशियों व वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना, 5 फरवरी को चालकों का नेत्र परीक्षण (प्राइवेट बस स्टैंड), 6 फरवरी को चालकोे (बाल वाहिनी) का नेत्र परीक्षण (आरएसआरटीसी डिपो), 7 व 8 फरवरी को शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यशाला, 9 से 11 फरवरी तक जिले में सड़क एवं यातायात नियमों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने, 12 फरवरी को शहर की मुख्य गली/चौराहो पर सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने, 13 फरवरी को बाइक रैली जिला कलेक्टेªट परिसर से किला परिसर तक व 14 फरवरी को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में समापन समारोह का आयोजन करवाने के निर्देश दिए हैं।