लक्ष्मी शताब्दी बस से 54.180 किलोग्राम अवैध सीपीएस डोडा चूरा बरामद

चेतक टोल प्लाजा, सिद्धपुरा के पास लक्ष्मी शताब्दी बस से 54.180 किलोग्राम अवैध सीपीएस डोडा चूरा बरामद
प्रतापगढ़। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सी.बी.एन. राजस्थान के प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने 28 मई 2025 को चेतक टोल प्लाजा, सिद्धपुरा जिला- प्रतापगढ़ के पास बांसवाड़ा से जयपुर के बीच चलने वाली लक्ष्मी शताब्दी बस से 54.180 किलोग्राम अवैध सीपीएस डोडा चूरा जब्त किया।
उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुन्देल ने बताया कि एक सीबीएन को एक विशेष सूचना मिली कि अवैध सीपीएस डोडा चूरा के पार्सल बैग लक्ष्मी शताब्दी बांसवाड़ा से जयपुर के बीच चलने वाली बस में तस्करी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएन अधिकारियों द्वारा संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई तथा उक्त वाहन की पहचान करने के पश्चात वाहन को रुकवाया गया तथा वाहन की तलाशी लेने पर बस की डिग्गी में दो संदिग्ध पार्सल बैग बरामद किए गए, बैग की जांच करने पर बैग से कुल 54.180 किलोग्राम अवैध सी.पी.एस. डोडा चूरा बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात बरामद अवैध सी.पी.एस. डोडा चूरा एवं बस को जब्त कर लिया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।