स्कूल बच्चो को दिया गया उपहार

प्रतापगढ़। संजीवनी सेवा संस्था द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार संबंधित एक छोटी सी पहल द्वारा आज ब्लाक दलोट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय धड़ मगरा में अध्यापक कारू लाल मीणा की मौजूदगी में बच्चों को कलर पेन, पेंसिल काफी व संस्थान का वार्षिक पंचाग वितरण किए गए। अध्यापक कारू लाल मीणा ने संस्थान परिवार को बधाई देते हुए कहा की बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है संस्थान द्वारा इस तरह के उपहार से बच्चो का मनोबल ऊंचा होता है और नन्हे चहरों पर मुस्कान आती है। ब्लाक अध्यक्ष जीवन लाल मालवीय ने बताया की संस्थान की और से आंगन बाड़ी केंद्र व स्कूल में बच्चो के मनोबल को बढ़ाने हेतु सामाजिक सरोकार संबंधित कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी अनेक प्रकार के कार्य किए जायेगे। इसके साथ ही बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग फर्जी कार्मिक बन कर गुमराह कर रहे हैं वो किसान महिला समूह का हवाला देकर महिलाओं से झूठे वादे कर के पैसे लूट रहे हैं कभी फ्री में पाइप लाइन दिलाने के नाम से तो कभी खाद बीज के नाम से इस तरह के लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिस से ग्रामीण इलाकों में किसी भी महिला को नुकसान नहीं हो सके, इस कार्य में संस्थान की और से जीवन लाल मालवीय रेखा मालवीय, संजू पाटीदार राधा पाटीदार, कमलेश मकवाना राकेश प्रजापत सभी ने सहयोग प्रदान किया।