प्रतापगढ़
लोकसभा चुनावों से पूर्व पुलिस ने बीएसएफ जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

- प्रतापगढ़। पीपलखूंट में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस सतर्क हे । पीपलखूंट पुलिस उप अधीक्षक सुनील जांखड़ एवं एएसआई नारायण लाल के नेतृत्व में कस्बा पीपलखूंट में पुलिस और बीएसएफ ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया चुनाव में शरारती तत्वों द्वारा अगर कुछ भी गड़बड़ी की जाएगी या विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के जरिए लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया। लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न कराने में वे आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें।