वसीठा धोबी समाज की विशाल वाहन रैली आज
प्रतापगढ़ । आई माता के पंथ का प्रचार प्रसार करने वाली महामाया गादी माता की भव्य शोभायात्रा को लेकर वसीठा धोबी समाज के युवा टीम की ओर से भव्य एवं विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। एक जानकारी देते हुवे वसीठा धोबी समाज के युवा जिलाध्यक्ष जयेश टांक ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वसीठा धोबी समाज की युवा टीम की ओर से गादी माता की शोभायात्रा से एक दिन पूर्व आगामी 4 सितंबर 2024 बुधवार को सांय 4 बजे भाटपुरा हनुमानजी से एक भव्य एवं विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जिसको वसीठा धोबी समाज जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र टांक केसरिया पताका फहरा कर रवाना करेंगे यह विशाल वाहन रैली भाटपुरा दरवाजा, कुम्हारवाड़ा,पंडितजी की बावड़ी, गांधी चौराहा,कृषि मंडी रोड़,देवगढ़ दरवाजा,गोपालगंज,प्रताप टाकीज,सूरजपोल दरवाजा,पीपली गली, धानमंडी, सदर बाजार, माणक चौक,झंडा गली, सालमपुरा, भाटपुरा,कुम्हरवाड़ा होते हुवे सीधे गादी माता मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। वसीठा धोबी समाज जिला प्रवक्ता मुकेश धोबी ने इस विशाल वाहन रैली में धोबी समाज के अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आव्हान किया है।